Advertisment

Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को सबसे ज्यादा घाटा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को सबसे ज्यादा घाटा Market capitalization of nine companies out of the top 10 of Sensex declined by Rs 1.03 lakh crore, TCS was the biggest loser

author-image
Bansal Desk
Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को सबसे ज्यादा घाटा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,03,532.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

Advertisment

सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को

सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ।  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत नीचे आया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़ोतरी

शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कितनी आई गिरावट

दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 13,772.72 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया।  बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 8,987.52 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,22,938.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 8,386.79 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,23,790.27 करोड़ रुपये रह गया।  समीक्षाधीन सप्ताह में भारती एयरटेल को 3,157.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 2,993.33 करोड़ रुपये घटकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गई।  इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये पर आ गया।

Advertisment

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Share Market Update Stock Market market capitalization stock to buy stock market update capitalization market cap market cap explained market cap of top 10 campanies market capitalisation market capitalisation explained market capitalization explained market capitalization formula market capitalization in hindi top 10 cryptocurrency by market capitalization top 15 cryptocurrency by market capitalization what is market cap what is market capitalisation what is market capitalization what is market capitalization in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें