Advertisment

Mark Zuckerberg Followers Down: जब अचानक गायब हुए फेसबुक मालिक के फॉलोअर्स ! तो क्या हुआ ? जानें इस खबर में

author-image
Bansal News
Mark Zuckerberg Followers Down: जब अचानक गायब हुए फेसबुक मालिक के फॉलोअर्स ! तो क्या हुआ ? जानें इस खबर में

Mark Zuckerberg Followers Down: आज अगर आपने अपना फेसबुक देखा होगा तो आपको फॉलोअर्स घटे हुए नजर आए होगे जी हां आज फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बग देखने को मिला जिसके चलते फेसबुक समेत मालिक मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर्स रातोंरात घट गए तो वहीं पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisment

जानें बग के आने से क्या हुआ 

आपको बताते चलें कि,  बग के चलते फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा के सीईओ (Meta CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के भी दो करोड़ फॉलोअर्स भी अचानक घट गए। जिसके बाद स्थिति यह रही कि, मार्क जुकरबर्ग के अब सिर्फ 9,991 फॉलोअर्स बचे हैं. इस तरह से उनके फॉलोअर्स की संख्या एक झटके में 2 करोड़ से ज्यादा घट गई है। यहां पर फेसबुक यूजर्स के भी फॉलोअर्स घटने की खबर मिली थी।

सामने आया ये सवाल

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस प्रकार की खबर आने पर सवाल सामने आ रहे थे कि, क्या मार्क जुकरबर्ग जैसी शख्सियत के भी फॉलोअर्स फेक ही थे. आज उनके फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या घटकर 10,000 से भी कम हो गई. इस ख़बर को लिखने तक मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या 9,992 रह गए थे।

facebook Meta फेसबुक mark zuckerberg facebook bug Facebook followers facebook followers down Mark Zukerberg फेसबुक डाउन फेसबुक बग फेसबुक हैक
Advertisment
चैनल से जुड़ें