Advertisment

'जल्द खत्म हो जाएगा स्मार्टफोन का युग': मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने किया बड़ा दावा, अब हर हाथ में होगा ये गैजेट

End of Smartphone Era: पिछले तीन दशकों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा स्मार्टफोन जल्द ही स्मार्ट ग्लासेस के आगे फीके पड़ सकते हैं।

author-image
Shashank Kumar
End of Smartphone Era

End of Smartphone Era: मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने स्मार्टफोन्स को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उनका मानना है कि दुनिया में नई टेक्नोलॉजी आने से स्मार्टफोन्स का दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा। जकरबर्ग ने तकनीकी दुनिया में एक नई क्रांति का दावा किया है। उनका मानना है कि पिछले तीन दशकों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा स्मार्टफोन जल्द ही स्मार्ट ग्लासेस के आगे फीके पड़ सकते हैं।

Advertisment

स्मार्टफोन युग का अंत (End of Smartphone Era)

करीब 30 वर्षों से स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को बदल दिया है। ये अब साधारण संचार उपकरण से विकसित होकर शक्तिशाली मिनी-कंप्यूटर बन गए हैं। हालांकि, जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है और उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं बदल रही हैं, स्मार्टफोन जैसे बड़े उपकरण अब पुराने पड़ने लगे हैं और इसकी जगह स्मार्ट ग्लासेस ले सकती हैं।

स्मार्टफोन 'बीते हुए कल' की खोज

बता दें, आज भी अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, संवर्धित वास्तविकता (AR) और आभासी वास्तविकता (VR) का इस्तेमाल करके इमर्सिव एक्सपीरियंस देने वाले मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मुताबिक यह दौर जल्द ही खत्म होने वाला है। टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों की माने तो स्मार्टफोन अब 'बीते हुए कल' की खोज माना जाने लगा है। 

स्मार्ट ग्लासेस का भविष्य

मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के अनुसार, स्मार्ट ग्लासेस ‘फोन के बाद का अगला बड़ा प्लेटफॉर्म’ होंगे। ये ग्लासेस एक सहज और सामाजिक रूप से जुड़े हुए कंप्यूटिंग अनुभव का वादा करते हैं। स्मार्टफोन के विपरीत, स्मार्ट ग्लासेस बिना स्क्रीन की बाधा के रोजमर्रा के जीवन में पूरी तरह से घुलने-मिलने का अवसर देंगे।

Advertisment

जकरबर्ग की भविष्यवाणी

मेटा के सीईओ का मानना है कि अगले दशक में स्मार्ट ग्लासेस लोकप्रियता और व्यावहारिकता में स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने 2030 के दशक तक एक ऐसी दुनिया की कल्पना करने की बात की है जहां लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए स्मार्ट ग्लासेस पर निर्भर होंगे। हालांकि, स्मार्टफोन का उपयोग केवल विशेष कार्यों के लिए करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Bhopal New Technology Seminar: क्वालिटी के साथ कॉम्प्रोमाइस नहीं… इंजीनियर्स को केंद्रीय मंत्री गडकरी की नसीहत

सुविधा और सहजता को प्राथमिकता

उन्होंने यह दावा किया कि जल्द ही ऐसा समय आने वाला है जब आपका स्मार्टफोन हर वक्त हाथ में रहने की बजाय जेब में अधिक समय बिताएगा।’ बता दें, जकरबर्ग का यह एक कहना एक ऐसे युग की ओर इशारा करता है, जहां सुविधा और सहजता को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mark Zuckerberg: मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा

mark zuckerberg End of Smartphone Era smart glasses AR and VR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें