नई दिल्ली। 27 मई से वक्री हुए Margi shani August 2021 शनि दो दिन बाद यानि 29 सितंबर को मार्गी होने जा रहे हैं। मार्गी होकर शनि अपनी सीधी चाल से उन राशि के जातकों के लिए विशेष शुभ फल देंगे जिन्हें अभी शनि की साढ़े साती या अढ़ैया चल रही है। परंतु पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार अभी दो दिन और इन राशि के जातकों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। शनि का वक्री होना सभी राशियों के लिए शुभ रहेगा।
वक्री और मार्गी होने पर बदल जाती है चाल
जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो वह जिस राशि में है, Margi shani August 2021 उसी राशि में रहते हुए अपनी चाल उल्टी चलने लगता है। वक्री होने पर उत्पाद मचाता है। जबकि मार्गी होने पर पुन: सीधी चाल चलने लगते हैं और अनुकूल प्रभाव देते हैंं। शनि भी मार्गी होकर अब अपनी कृपा दृष्टि सभी राशि के जातकों पर डालेंगे।
इन राशि के जातकों को मिलेगी शांति
अभी तक जिस राशि के जातकों शनि की साढ़े साती और अढ़ैया चल रही थीं। उन्हें अब शनि की अच्छी दृष्टि का लाभ मिलने वाला है। लेकिन अभी दो दिन और इन्हें विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।
इन राशियों पर चल रही अढ़ैया
वर्तमान में मिथुन, तुला के जातकों पर शनि की अढ़ैया चल रही है। अढ़ैया का समय ढाई वर्ष का होता है।
इन पर चल रही साढ़ेसाती
धनु, मकर, कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। साढ़ेसाती का समय 7.5 वर्ष का होता है।