Advertisment

March Bank Holiday : मार्च में अब बस 11 दिन खुलेंगे बैंक! नोट कर लें तारीखें

March Bank Holiday : मार्च में अब बस 11 दिन खुलेंगे बैंक! नोट कर लें तारीखें march-bank-holiday-banks-will-now-open-for-just-11-days-in-march-note-down-the-dates-pd

author-image
Preeti Dwivedi
March Bank Holiday : मार्च में अब बस 11 दिन खुलेंगे बैंक! नोट कर लें तारीखें

नई दिल्ली। मार्च के महीने March Bank Holiday के 10 दिन बीत चुके हैं। इस बीच आई होली और महाशिवरात्रि की बैंक की छुट्टियां निकल गई हैं। लेकिन अब कल यानि 12 मार्च से एक बार फिर बैंक की छु​ट्टियां शुरू हो रही हैं। जी हां आप भी बैंक संबंधी कामों के लिए परेशान न हों इसलिए यहां चेक करें मार्च के महीने की बची छुट्टियों की लिस्ट।

Advertisment

आपको बता दें बैंक के बिना सभी व्यक्तियों के कार्य रुक जाते हैं। ऐसे में आप को भी अपने कामों में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यहां हम आपको बता रहें हैं इस महीने बचे दिनों में किस—किस राज्य में बैंक की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि भारत में सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहते हैं। कुछ बैंकों में अवकाश होते हैं जो छुट्टियां कुछ राज्य-विशिष्ट में ही होती हैं। छुट्टियां ऐसी भी होती हैं जिन पर पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं। जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर भारत भर के बैंक बंद रहते हैं। महाशिवरात्रि हिंदू संस्कृति में एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इसका महत्व है, लेकिन इस दिन को पूरे देश में बैंक अवकाश के रूप में नहीं मनाया जाता है।

इन राज्यों में महाशिवरात्रि पर रहेंगे बैंक बंद —

पूरे देश में अलग—अलग दिन रहेगी छुट्टियां —
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।

Bank News : बैंक कर्मचारियों की मौत के बाद परिवार को अब मिलेगी 30 प्रतिशत पेंशन, नई पेंशन नीति के तहत लिया गया फैसला

Advertisment

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अगले महीने मार्च 2022 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं।

मार्च 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची —

12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें