मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की मराठी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आज भोपाल में स्वतंत्रता के 75 वर्ष को समर्पित अमृत महोत्सव के अंतर्गत मराठी नाटक द प्लान कुक्कुट भवन परिसर सभागार में मंचित हुआ।यह नाटक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महाराष्ट्र में घटी दो महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है।
एक डब्ल्यू.सी. रैंड का वध और दूसरी जैक्सन का वध की है। युवा स्वतंत्रता सेनानी चापेकर बंधु, महादेव रानडे, अनंत कान्हेरे, कृष्णा कर्वे और विनायक देशपांडे जिन्होंने यह वध किए और ख़ुशी ख़ुशी अपने देश के लिए आपना बलिदान दिया।भारतीय स्वतंत्रता के संग्राम में क्रांतिकारियों द्वारा कीए गए यह यशस्वी वध का नियोजन है।
इन घटनाओं के बारे में हम सभी जानते है। फ़िल्मों में भी देखा है। लेकिन इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए क्रांतिकारियों ने कैसा नियोजन किया था। कौनसी प्रेरणा थी कि जिससे प्रेरित होकर मातृभूमी के लिए इन्होंने बलिदान दिया। इसका इतिहास ‘द प्लान’ में साकार किया गया है।
अकादमी द्वारा नई परंपरा कायम करते हुए नाटक के मुख्य पात्रों से दीप-प्रज्वलन करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नाट्य समाप्ति पश्चात अकादमी के निदेशक श्री उदय परांजपे द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया और सभी का आभार माना।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा कविश्वर ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मराठी भा