Advertisment

Morena News: साक्षी फूड फैक्ट्री में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में डूबे 5 मजदूर

जिले के साक्षी फूड फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है। फैक्टरी में बने सेप्टिक टैंक में एक मजदूर के डूब जाने के बाद उसे बचाने उतरे 4 मजदूरों की मौत हो गई।

author-image
Agnesh Parashar
Morena News: साक्षी फूड फैक्ट्री में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में डूबे  5 मजदूर

मुरैना। जिले के साक्षी फूड फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है। फैक्टरी में बने सेप्टिक टैंक में एक मजदूर के डूब जाने के बाद उसे बचाने उतरे 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे कुल 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में तीन सगे भाई सहित अन्य दो की मौत हुई है। पूरा मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेली गांव के पास बनी फैक्ट्री का है जहां पर ये बड़ा हादसा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची है।

Advertisment

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हई

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके शासन-प्रसाशन का इस ओर ध्यान नहीं दे रहें है। प्रदेश में अब मजदूरों के द्वारा सेप्टिक टैंकों की सफाई की जा रही है। जबकि यह प्रक्रिया जानलेवा है। सरकार की ओर से सभी जिलों में सख्ती से मशीनों के द्वारा सीवेज की सफाई में निर्णय लिया जाना चाहिए।

साथ ही इसे कड़ाई से लागू भी किया जाना चाहिए। कई बड़े शहरों में यह व्यवस्था लागू भी है बावजूद इसके इन शहरों से भी इस तरह के मामलें सामने आते है। जहरीली गैस मजदूर अपनी जान गवां देते है। बदले में जिम्मेदार इनकी मौत की खबर पर पर्दा डाल इन्हें भूल जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

गौशाला के कर्मचारी ही बेचते थे गाय, मामला हुआ उजागर

मुरैना। जिले के देवरी में बनी गौशाला से एक गायों की हेर-फेर करने का मामला सामने आया है। गौशाला में ही काम करने वाले लोग गायों को चोरी-चुपे पशु तस्करों को बेचते हुए पकड़े गए हैं। इस बात का तब चला जब तस्कर गायों को लेने बीती रात गौशाला आए हुए थे।

Advertisment

तभी गांव के लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। गांव वालों का इन तस्करों गुस्का फूट पड़ा जिससे इनकी खूब पिटाई भी हुई। गांव वालो ने जब सख्ती से पूछताछ तो इन तस्करों ने बताया कि गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी ही उन्हें गाय बेचा करते थे।

देवरी गौशाला से दो तस्कर पकड़े गए

गिरफ्त में आए दोनों ही तस्कर विंडवा क्वारी गांव के रहने वाले हैं। एक नाम सोनू गुर्जर तो वहीं दूसरे का नाम पप्पन गुर्जर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: ‘मुझे नहीं लगता कि…’ एशिया कप और विश्व कप में भारत पर उम्मीदों को लेकर गावस्कर का बड़ा स्टैट्मेन्ट

Advertisment

MP Election 2023: BJP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में इन चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी, इस दिन हो सकती है जारी

Asia Cup 2023: ‘मुझे नहीं लगता कि…’ एशिया कप और विश्व कप में भारत पर उम्मीदों को लेकर गावस्कर का बड़ा स्टैट्मेन्ट

Hockey Men’s Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को दी करारी हार, 15-1 से रौंदा, जानें पूरी खबर

Advertisment

Raipur News: कल से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होगीं शामिल

नूराबाद थाना, धनेली गांव, मुरैना न्यूज, साक्षी फूड फैक्ट्री, सेप्टिक टैंक में 5 मजदूरों, Noorabad Police Station, Dhaneli Village, Morena News, Sakshi Food Factory, 5 laborers in septic tank mp news

morena news मुरैना न्यूज 5 laborers in septic tank mp news Dhaneli Village Noorabad Police Station Sakshi Food Factory धनेली गांव नूराबाद थाना साक्षी फूड फैक्ट्री सेप्टिक टैंक में 5 मजदूरों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें