Advertisment

CG Maoist News: बंदूक की गोली के बाद "गोलियों" की कमी से थम रहीं नक्सलियों की सांसें

सीजी में माओवादी नक्सली की सप्लाई लाईन तोड़ने का दावा पुलिस ने किया है, जिसके बाद नक्सलियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

author-image
Bansal News
CG News: काउंटिंग से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, PLGA सप्ताह को लेकर जारी किया प्रेस नोट, क्या है PLGA?

जगदलपुर/रजत वाजपेयी। Maoist Naxalites in CG Bastar News बस्तर में माओवादी गोलियों (दवा) की कमी से जूझ रहे हैं। समय पर दवा न मिलने के कारण कई बड़े नक्सलियों की सांसें थम चुकी हैं। पुलिस का दावा है कि सप्लाई लाईन तोड़ने में मिली सफलता के कारण माओवादियों के सामने ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई है।

Advertisment

नक्सलियों ने प्रेस जारी कर दी जानकारी

हाल ही में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री के इंचार्ज बसंत की मौत उपचार के अभाव में दक्षिण बस्तर के जंगलों में हो गई थी। Maoist Naxalites in CG Bastar News इस बात की जानकारी स्वयं नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर दी थी। माओवादी प्रवक्ता के मुताबिक इलाज और दवा के अभाव में उनके साथी की जान चली गई।

यह भी पढ़ें-CG Maoist News: नक्सलियों ने बनाया नया जोन "एमएमसी", कॉरीडोर कर रहे तैयार

कोरोना काल में भी हुई मौत

कोरोना संकटकाल के दौर में भी कई बड़े और इनामी नक्सलियों ने इलाज और दवा के अभाव में जान गंवाई। Maoist Naxalites in CG Bastar News सेंट्रल कमेटी मेंबर रमन्ना, हरिभूषण, रामकृष्ण के अलावा सीनियर केडर शोभराय और गंगा मेडिकल सप्लाई के अभाव में जान गंवा चुके हैं।

Advertisment

नक्सली लगातार वारदातों को दे रहे अंजाम

नक्सल मामलों के जानकार कहते हैं कि माओवादी जंगलों में रहते हैं। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हैं। Maoist Naxalites in CG Bastar News आम लोगों की अपेक्षा उनका जीवन ज्यादा कठिन होता है। सप्लाई लाईन पूरी तरह से टूटी है, इस बात पर तो संदेह है, क्योंकि थानों के आसपास आकर नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Worst Foods For Bone: हड्डियों से कैल्शियम चूसने वाले 8 फूड्स, खतरनाक हो सकता है इनका सेवन

यह ठोस रणनीति साबित हो सकती है

पुलिस और इंटेलीजेंस नेटवर्क और बेहतर काम करे तो निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम सामने आएंगे और नक्सल उन्मूलन की दिशा में यह ठोस रणनीति साबित हो सकती है। Maoist Naxalites in CG Bastar News इस बात में कोई दो मत नहीं कि माओवादी जंगलों में सिमटकर रह गए हैं।

Advertisment

पुलिस क्या करना चाहिए

लेकिन यह भी सच्चाई है कि स्थितियों को अपने अनुकूल पाते ही वे बड़ी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। Maoist Naxalites in CG Bastar News ऐसे में पुलिस को चाहिए कि हालात का फायदा उठाकर जल्द से जल्द इन्हें राज्य की सरहद से बाहर ढकेल दिया जाए ताकि दशकों से माओवाद का दंश झेल रहे बस्तर के लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें- ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह की मौत, 21 घायल, सीएम ने जताया दुख

treatment medicines naxalites cg deficiency Maoist
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें