Maoist Kunjam Hidma Arrest: ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाके में पुलिस और फोर्स को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। कोरापुट जिले में चलाए गए एक स्पेशल नक्सली ऑपरेशन के दौरान लंबे समय से फरार चल रहा माओवादी लीडर कुनजम हिड़मा (Maoist Kunjam Hidma Arrest) उर्फ मोहन पकड़ा गया है।
ये ऑपरेशन कोरापुट पुलिस और जिला स्वयंसेवी बल (DVF) ने मिलकर किया। गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए हैं। इनमें AK-47 राइफल, 35 राउंड गोलियां, 117 डेटोनेटर (कुछ इलेक्ट्रिक, कुछ नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और नक्सली लिटरेचर शामिल हैं।
पुलिस की हिट लिस्ट में था हिड़मा
कुनजम हिड़मा एरिया कमेटी मेंबर (ACM) रैंक का माओवादी है। इसे लंबे समय से ढूंढा (Maoist Kunjam Hidma Arrest) जा रहा था, क्योंकि ये कई नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता है। पुलिस ने उसे उस वक्त पकड़ा जब वो राज्य की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Central Bank Job Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
पूछताछ से मिल सकती है बड़ी जानकारी
अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। उम्मीद है कि उससे नक्सलियों (Maoist Kunjam Hidma Arrest) के नेटवर्क, उनके ठिकानों और आगे की योजनाओं को लेकर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
ओडिशा पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। बसवा राजू के बाद हिड़मा की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी मुहिम में दूसरा बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे इलाके में शांति और सुरक्षा बहाल करने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरियंट को लेकर हड़कंप: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान, कहा- घबराने की जरूरत नहीं