/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fire-paan-video-viral.jpg)
Viral Video 2023: रोज़ाना कई फनी (Funny) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. बीते कुछ सालों में फायर पान 'Fire Paan' के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. वैसे, खाने पीने की चीजें यूजर्स को पसंद भी आती हैं. शायद इसीलिए 'Fire Paan' से जुड़ा हुआ एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं.
दरअसल, कुछ सालों से फायर पान 'Fire Paan' बड़ा फेमस हो रहा है. इस आग लगे पान को खाने का मज़ा तभी है, जब वह जल रहा हो..! नहीं तो सारे मजे किरकिरे हो जाते हैं.
लोगों में इस फायर पान का क्रेज भी काफ़ी ज्यादा हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि लोग फायर पान खाते समय वीडियो तक बनाते हैं, ताकि सोशल मीडिया पर डाल सके.
ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में आप देख सकते है कि एक विदेशी व्यक्ति इस फायर पान को खाते समय किस तरह के रिएक्शन दे रहा हैं.
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ रुपए का मकान किसे किया गिफ्ट! जानें
देंखे वायरल वीडियो:
https://twitter.com/NoContextHumans/status/1650776289798766592?s=20
विदेशी लड़के के कई ज़ोरदार रिएक्शन वायरल
ये मज़ेदार वीडियो यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा हैं. क्योंकि पहली बार में इस फायर पान को खाते समय लोग थोड़ा हिचकिचाते हैं. इससे इतर ये विदेशी व्यक्ति तुरंत पान खा लेता है, लेकिन फिर बाद में जिस तरह के रिएक्शन सामने आते हैं. वो देखने लायक रहते हैं.
जैसे ही दुकानदार ने विदेशी व्यक्ति को फायर पान खिलाया तो वह थोड़ा घबराता नज़र आया, लेकिन जैसे ही उसके मुंह में देसी पान का स्वाद घुला तो उसका चेहरा खिल उठता है. इस वीडियो से यह बात तो साफ़ हैं कि ये फायर पान (Fire Paan) विदेशियों की भी पहली पसंद बना हुआ हैं.
बता दें कि ये वीडियो (Out of Context Human Race) नामक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. फ़िलहाल, पान खाते समय सामने आए इस विदेशी लड़के के रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हैं.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
Driving Licence: आधार कार्ड के बिना भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! इन डाक्यूमेंट्स से काम होगा आसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें