/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/elvish-yadav.jpg)
नई दिल्ली। रेव पार्टियों में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav Case) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब इस एफआईआर पर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम खट्टर ने रविवार को कहा कि एल्विश मामले में किसी भी कार्रवाई पर उनका कोई प्रभाव नहीं है।
उन्होंने साफ कहा कि अगर यूट्यूबर एल्विश यादव दोषी पाए जाते हैं तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। सीएम खट्टर ने कहा, "पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। हमें इसमें कुछ नहीं कहना। अगर उसने गलती की है तो उसे दंडित किया जाएगा।"
उपनिरीक्षक का किया गया तबादला
यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ अवैध रूप से सांप के जहर की बिक्री के मामले की जांच कर रहे नोएडा पुलिस के एक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप चौधरी का पुलिस लाइन्स में तबादला कर दिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने रविवार रात को बताया, ‘‘नोएडा, सेक्टर-49 के थाना प्रभारी का पुलिस थाना क्षेत्र के तहत अपराध पर प्रभावी रूप से नियंत्रण लगाने में उनकी अक्षमता के कारण रिजर्व पुलिस लाइन में तबादला कर दिया गया है।’’
बता दें कि सीएम मनोहरलाल खट्टर ने फैन मीट के दौरान एल्विश यादव के साथ मंच शेयर किया था, जहां हरियाणा के सीएम ने यूट्यूबर को बिग बॉस ओटीटी-सीजन 2 में उनकी जीत के लिए बधाई दी थी। इस कार्यक्रम के बाद सीएम खट्टर को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया मिली थीं। नेटिज़न्स ने हरियाणा के खेल आइकनों को इस तरह का सम्मान देने और समारोहों से सम्मानित नहीं करने के लिए हरियाणा के सीएम से सवाल भी किया था।
एल्विश पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप
अब यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में घिर गए हैं। नोएडा में एक रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि एल्विश ने सांप का जहर सप्लाई करने में उनकी भूमिका होने से साफ इनकार कर दिया। एल्विश ने शनिवार को एक निजी यूट्यूब वीडियो में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अगर वह मामले में शामिल पाए गए तो वह खुद पुलिस के सामने सरेंडर करने को तैयार हैं।
मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा-एल्विश
एल्विश ने कहा," जब मैं उठा तो मैंने एफआईआर देखी जिसमें लिखा था कि मेनका गांधी के एनजीओ (पीपल फॉर एनिमल्स) ने यह केस दर्ज कराया है। वह महिला कह रहीं थीं कि मैं गले में सांप लेकर घूमता हूं। वह सब शूटिंग के लिए था।" एक गाना और कुछ नहीं। मैं इन सभी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा।
अगर इस मामले में मेरी एक प्रतिशत भी संलिप्तता है, तो मैं खुद आत्मसमर्पण कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल।" एल्विश ने कहा, हर कोई जानता है कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह का काम करूंगा।
ये भी पढ़ें:
Haryana News: हरियाणा की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पर केजरीवाल का तंज, कही ये बात
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें