Advertisment

Team India reached Kanpur: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे विराट-रोहित समेत कई प्लेयर्स, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Team India reached Kanpur: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे विराट-रोहित समेत कई प्लेयर्स, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

author-image
BP Shrivastava
Team India reached Kanpur

Team India reached Kanpur: भारत और बांग्लादेश सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसी को लेकर विराट कोहली, ऋषभ पंत और कोच गौतम गंभीर मंगलवार को कानपुर पहुंच गए हैं। तीनों को एयरपोर्ट पर देखा गया।
यहां बता दें, भारत- बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया। अब भारत सीरीज का दूसरा टेस्ट ( ग्रीन पार्क स्टेडियम) जीतकर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना (Team India reached Kanpur) चाहेगा।

Advertisment

publive-image

ग्रीन पार्क में सुरक्षा के खास इंतजाम

कानपुर में इन दिनों मैच के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में कानपुर के क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी कारण एयरपोर्ट पर विराट कोहली, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के इर्दगिर्द भी आर्मी के जवान बंदूक लेकर चल रहे थे। कुछ हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग की गई (Team India reached Kanpur) है।

रोहित शर्मा, गिल और राहुल भी दिखाई दिए

कानपुर एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और भारतीय टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर एकसाथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दिए। इन सभी खिलाड़ियों को भी चारों ओर से सुरक्षा बल ने घेरा हुआ था।

इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें कानपुर एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ (CISF) बल तैनात किया गया है। वहीं मैदान के बाहर और भीतर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए (Team India reached Kanpur)  हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chess Olympiad: चेस ओलंपियाड में भारत ने रचा इतिहास, 97 साल में पहली बार विमेंस और ओपन दोनों कैटेगरी में जीता गोल्ड

WTC की पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर

जानकार मानते हैं कि भारत दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके बांग्लादेश का सूपड़ा साफ तो करेगा ही, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगा। भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर (Team India reached Kanpur) है।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए

Advertisment
virat kohli क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा Ind vs Ban ind vs ban test series ind vs ban 2nd test Team India reached Kanpur team india arrives in kanpur kanpur protests up protests uttar pradesh protests india squad 2nd test bangladesh team india 2nd test bangladesh virat kohli kanpur airport rohit sharma kanpur airport ind vs ban 2nd test kanpur टीम इंडिया के खिलाड़ी कानपुर पहुंचे विरोट कोहली कानपुर टेस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें