/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/u7i86tuyhnb.jpg)
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में तीन मंजिली इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव का काम शुरू कर चुकी है। इस काम में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे है। उधर घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF और पुलिस कि टीम रवाना हो गई है।
#WATCH महाराष्ट्र: भिवंडी इलाके में एक इमारत गिरी। 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल व आपदा सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/i1YQ9RIQj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
दोपहर 2 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में शनिवार (29 अप्रैल) को दोपहर पौने दो बजे यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत के नीचे गोदाम था, जहां मजदूर काम कर रहे थे। उनमें से कुछ मजदूर की मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें...Byju s CEO ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई ! बायजूस के सीईओ के दफ्तर में मारा छापा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें