/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Samachar-in-hindi.jpeg)
हाइलाइट्स
प्रथम चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को झटका
भोपाल में 500 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
सुनील सूद, कैलाश मिश्रा सहित कई हुए बीजेपी में शामिल
Bhopal Samachar: मध्यप्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।
भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत 500 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया।
सुरेश पचौरी के बंगले पर इन सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता (Bhopal Samachar) ली।
इस दौरान भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद रहे।
पचौरी समर्थक हैं सूद-मिश्रा
आपको बता दें कि सुनील सूद और कैलाश मिश्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुरेश पचौरी के करीबी माने जाते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780607451592552502
जब सुरेश पचौरी ने कांग्रेस छोड़ी तब से ही इन नेताओं के भी पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सुरेश पचौरी कई कांग्रेसियों की बीजेपी में एंट्री करवा चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के समर में कांग्रेस पार्टी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।
इन नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
पूर्व महापौर सुनील सूद के साथ वार्ड 7 की पार्षद प्रियंका मिश्रा, कांग्रेस के युवा नेता अनिल मिश्रा, कांग्रेस पार्षद गौतम मोर, निर्मला मोर, पूर्व अध्यक्ष संजय साहू और शमीम खान सहित अन्य ने बीजेपी जॉइन (Bhopal Samachar) की।
भोपाल में इस दिन होगी वोटिंग
भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। बीजेपी ने इस बार भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को मौका दिया है।
पिछले चुनाव में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराया था। वहीं कांग्रेस ने इस बार अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा (Bhopal Samachar) है।
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भोपाल के महापौर रहने के साथ ही दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, उनके मुकाबले अरुण श्रीवास्तव ज्यादा चर्चित नहीं है।
ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों को सुविधा: रानी कमलापति से रीवा के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरु, मैसूर-सहरसा के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन
28 प्रत्याशी ले चुके हैं नामांकन फॉर्म
भोपाल में अब तक कुल 28 प्रत्याशी नामांकन फॉर्म ले चुके हैं। नामांकन फॉर्म 19 अप्रैल तक (Bhopal Samachar) भरे जाएंगे।
अब तक कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव, मुदित चौरसिया, जयसिंह लोधी, बलराम सिंह तोमर, भारती यादव, मो. असरफ़, बाबूलाल सेन, मुदित भटनागर, रामप्रसाद पटेल, अंकित राय और धनराज सेंडे ने नामांकन फार्म जमा कर दिया है।
18 अप्रैल को बीजेपी से आलोक शर्मा फार्म जमा कर सकते हैं। हालांकि अरुण श्रीवास्तव 19 अप्रैल को दोबारा नामांकन जमा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता उनके साथ मौजूद (Bhopal Samachar) रहेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us