Advertisment

आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

author-image
News Bansal
आज से हुए कई बड़े बदलाव, एटीएम ट्रांजेक्शन, रसोई गैस सहित फास्टैग के बारे में अपडेट

नई दिल्ली: साल 2021 का तीसरा महीना शुरू हो चुका है। हर महीने की तरह इस महीने भी 1 तारीख से कई बदलाव किए गए हैं, जो कि आम आदमी को सीधे प्रभावित करते हैं। दरअसल, 1 मार्च 2021 से रसोई गैस की कीमतें बदल रही हैं इसके साथ ही ATM ट्रांजेक्शन, Fastag, KYC और School Reopening को लेकर कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं....

Advertisment

रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। इसी के साथ तेल कंपनियों ने आज 1 मार्च से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा कर दिया है। दिल्ली में 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पहुंच गई है। बता दें कि फरवरी में रसोई गैस के दाम बढ़े थे जिसके बाद अब मार्च में भी गैस सिलेंडरों की कीमतों पर बढ़ोतरी हुई जिसके बाद अब गैस सिलेंडर 125 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है।

Sbi ग्राहकों के लिए केवाईसी अनिवार्य

एसबीआई ग्राहकों को 1 मार्च से अपने केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो आपके खाते में सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं के रुपये जमा नहीं हो पाएंगे और आप इससे वंचित हो जाएंगे।

इस बैंक के ATM में नहीं है 2000 रुपये का नोट

इंडियन बैंक के एटीएम से 1 मार्च से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। हालांकि बैंक काउंटर से नोट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन बैंक ने कहा कि, एटीएम से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2 हजार रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक शाखाओं में आते हैं। इसलिए ग्राहकों को सुविधा देने के लिए हमने ATM में तत्काल प्रभाव से दो हजार रुपये मूल्यवर्ग के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला लिया है।

Advertisment

टोल प्लाजा पर मुफ्त फास्टैग नहीं

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे। दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था।

1 मार्च से खुलेंगे स्‍कूल

1 मार्च से यूपी में परिषदीय विद्यालय पूर्व की तरह एक मार्च से बच्चों के लिए खुलने जा रहे हैं। हरियाणा और तेलंगाना में कोरोना के केस घट रहे हैं जिसके कारण राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

covid 19 atm transaction FASTag NHAI fastag kya hai 1 March 2021 ATM transaction rules 1 March bank transactions kyc updation in bank LPG prices March 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें