KYC अपडेट करो, नहीं तो सिम हो जाएगा बंद…जीं हां, ऐसा मैसेज यूजर्स के पास आ रहे हैं… सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के कई ग्राहकों को ये मैसेज मिल रहा है….मैसेज में बीएसएनएल ग्राहकों से यह भी कहा जा रहा है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए बताए गए नंबर पर कॉल करें…अब लोग परेशानी में हैं सभी को पता है अगर सिम बंद हो जाती है तो कई तरह के काम रुक जाएंगे… वहीं अब अब इस बारे में पीआईबी ने लोगों को आगाह किया है…पीआईबी फैक्ट चेक में बताया गया है कि जिन BSNL यूजर्स को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं, वो अलर्ट रहें… यह मैसेज पूरी तरह से फेक हैं।…बीएसएनएल ने स्पष्ट किया है कि ये दावे झूठे हैं. कंपनी ने कहा है कि वह इस तरह के नोटिस जारी नहीं करती है और ये संचार धोखाधड़ी वाले हैं. स्कैमर्स KYC अपडेट की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी का फायदा उठा सकते हैं.