Advertisment

Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक वायरस ने ली चाइना के सितारों की जान ! जंग लड़ने के लिए एक्शन मोड में दुनिया

author-image
Bansal News
Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक वायरस ने ली चाइना के सितारों की जान ! जंग लड़ने के लिए एक्शन मोड में दुनिया

Many Actors Died Due to Covid-19 In China: खतरनाक महामारी कोरोना वायरस का खतरा जहां पर बढ़ते जा रहा है वहीं पर चीन में तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में ही कोरोना की खतरनाक लहर का असर ऐसा रहा है कि, बढ़ते मामलों के बीच चीन में कई फेमस कलाकारों की मौत की खबर आई जिसने चाइना इंडस्ट्री को तोड़ कर रख दिया है।

Advertisment

किन सितारों ने ली जान

कहा जा रहा है कि,  कोरोना की खतरनाक लहर में एक्टर झांग म्यू, रेन जून, चू लानलन, चेंग जिंहुआ, यू यूहेंग, जिओंग यिंगझेंग, हौ मेंग्लान और झाओ झियुआन जैसे एक्टर्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर झांग म्यू, जिन्होंने कई सीसीपी फिल्मों में माओत्से तुंग का किरदार निभाया था, का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. सोंग चांगरोंग नाम के एक पेकिंग ओपेरा कलाकार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वहीं 60 साल के स्क्रीन राइटर यांग लिन ने 21 दिसंबर को हेनान प्रांत में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपेरा कलाकार रेन जून का 103 साल की उम्र में निधन हो गया।

2020 में चाइना के वुहान से निकला था वायरस

आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस ने साल 2020 में पूरी दुनिया पर ब्रेक लग गया था. महामारी ने कई देशों में कहर बरपाया और कई लोगों की जान चली गई. दुनिया अब महामारी के प्रभाव से उबर रही है,लेकिन कोरोना के नए-नए वैरिएंट इस गम को बढ़ा रहे है जिसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन ने इस महामारी से लड़ने में मदद की है तो वहीं पर आज भा इस मंजर से सहमे हुए है।

covid 19 coronavirus in china कोविड-१९ चीन में कोरोना वायरस Death of Actor Zhang Mu from Kovid Death of Song Changrong Deaths from Corona in China Deaths of many actors from Corona in China Kovid-19 Update. corona latest news in china चीन में कोरोना से मौतें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें