Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट (30 प्लेयर्स) नहीं किए जाने से बवाल मच गया है। मनु के पिता ने कहा कि उसे खेल रत्न अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाने से वह निराश है। वहीं अवॉर्ड के लिए आवेदन करने को लेकर कंट्रोवर्सी (Controversy) शुरू हो गई है। खेल मंत्रालय ने कहा कि मनु ने आवेदन नहीं किया है, जबकि मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलान आवेदन किया था। इस लम्बे एपीसोड के बाद मनु भाकर ने मंगलवार को कहा कि अवॉर्ड के लिए नामांकन दाखिल करते समय शायद उनसे चूक हो गई, जिसे ठीक किया जा रहा है।
मनु भाकर ने क्या कहा ?
जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट करीब-बरीब तैयार हो चुकी है। इस लिस्ट में मनु भाकर का नाम शामिल नहीं किया है। इस सबके बावजूद अब तक खेल मंत्रालय की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस चर्चा के बाद मनु भाकर ने कहा, मैं बेहद निराश हूं, मैंने खेल रत्न की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा, अवॉर्ड नहीं मिलने से भले ही दुखी हूं, लेकिन मैं स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर अपना सौ फीसदी देती रहूंगी। मेरा पूरा फोकस अपने गोल पर रहेगा। इसके लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगी।
पिता बोले- मनु ने आवेदन किया, मंत्रालय का दावा- नहीं किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले खबर आई थी कि अभी आखिरी लिस्ट तय नहीं हुई है। खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे और फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।
अवॉर्ड के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है। हालांकि, कमेटी उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। साथ ही मंत्रालय ने दावा किया कि मनु ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन किया है।
पिता ने कहा- मनु की उपेक्षा की गई
खेल मंत्रालय के एक सूत्रों का कहना है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक हफ्ते में पुरस्कारों का ऐलान होगा। खेल मंत्री एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे। फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।’
एक दिन पहले मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर के यह कहने पर की खेल रत्न अवॉर्ड के लिए मनु की उपेक्षा की गई, बयन के बाद नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट विवादों में आ गई। अब मनु के नाम को लिस्ट में शामिल की कवायद शुरू हो गई है।
‘पदक जीतने का क्या फायदा, जब सम्मान के लिए हाथ फैलाना पड़े’
मनु के पिता ने कहा, मनु ने अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया। भारत में ओलिंपिक खेलों की अहमियत नहीं है। देश के लिए खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा, जब सम्मान के लिए हाथ फैलाना पड़े। वह पिछले दो-तीन साल से लगातार सारे पुरस्कारों के लिए आवेदन कर रही है और मैं इसका गवाह हूं। इसमें खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान शामिल है। रामकिशन भाकर के यह कहने के बाद खेल मंत्रालय बैकफुट पर आ गया है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा भारत, ICC ने चुना न्यूट्रल वेन्यू
मनु ने पेरिस ओलिंपिक में जीते डबल मेडल
मनु भाकर ने अगस्त-सितंबर 2024 में आयोजित पेरिस ओलिंपिक गेम्स में डबल ओलिंपिक मेडल जीते थे। वे 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और मिक्स्ड डबल्स में तीसरे स्थान पर रहीं। उनके दो मेडल के दम पर भारत ने पेरिस ओलिंपिक में कुल 6 मेडल जीते थे।
ये भी पढ़ें: Khel Ratna Award: हरमनप्रीत को खेल रत्न अवॉर्ड, 30 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, पैरा एथलीट्स भी नवाजे जाएंगे