Advertisment

मनु भाकर महाहैट्रिक के करीब: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु के निशाने पर अब गोल्ड मेडल, जानें पूरी डिटेल

Manu Bhaker: मनु भाकर मेडल की महाहैट्रिक के करीब, पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु के निशाने पर तीसरा मेडल, जानें पूरी डिटेल

author-image
BP Shrivastava
मनु भाकर महाहैट्रिक के करीब: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु के निशाने पर अब गोल्ड मेडल, जानें पूरी डिटेल

हाइलाइट्स

  • मनु अब तक जीत चुकीं हैं दो ब्रॉन्ज मेडल
  • 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं
  • ओलंपिक में एक और इतिहास रचने को तैयार
Advertisment

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर बेहतरीन शूटर बनकर उभरी हैं। अब तक उन्होंने दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है और अब एक और नया इतिहास बनाने की दलहीज पर हैं। वे 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं हैं। यहां मनु से हिंदुस्तान के 140 करोड़ फैंस को गोल्ड की उम्मीद है।

मनु 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में

शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर बनाया।

Advertisment

हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं। फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।

मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए। रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1819338857227473266

शूटर ईशा सिंह क्वालीफाई करने से चूकीं

इसी इवेंट में भारतीय शूटर ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।

Advertisment

उन्होंने प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ जोरदार वापसी की, लेकिन रेपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं।

क्वालिफिकेशन के प्रिसिजन दौर के बाद मनु और ईशा क्रमश: तीसरे और 10वें स्थान पर थे।

प्रिसिजन दौर में शीर्ष दो स्थान पर रहीं वेरोनिका और फ्रांस की कैमिली जेद्रेजेवस्की ने भी मनु के समान 294 अंक जुटाए,

Advertisment

लेकिन दोनों ने ‘एक्स’ (लक्ष्य का केंद्र) पर अधिक निशाने लगाकर पहले दो स्थान पर कब्जा जमाया।

मनु ने ‘एक्स’ पर सात निशाने साधे, जबकि वेरोनिका और कैमिली ने क्रमश: 15 और 13 बार ऐसा किया।

मनु भाकर ने इन इवेंट्स में जीते मेडल

मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1818201368932614311

मनु बना चुकी हैं ये र‍िकॉर्ड

मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहली ही बन चुकी हैं।

उन्होंने 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रचा था।

ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी।

भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर भारत को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।

इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मनु के मन में पहले से ही मेडल की हैट्रिक जमाने का टारगेट

दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर इवेंट में अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ काफी खुश द‍िखीं थी।

और उन्होंने तीसरे मेडल जीतने के सवाल पर कहा था कि मैं मेडल जीतने के ल‍िए पूरी जान लगा दूंगी और हैट्रिक जड़ने की कोश‍िश करूंगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल से रीवा के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू: सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन

अब तक शूट‍िंग में आए हैं 3 मेडल

publive-image

रिकॉर्ड बताते हैं कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में मेडल जीता है।

यह मेडल स्पनिल कुसाले ने भारत का दिलाया है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा।

इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। यानी पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें