हाइलाइट्स
-
मनु अब तक जीत चुकीं हैं दो ब्रॉन्ज मेडल
-
25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं
-
ओलंपिक में एक और इतिहास रचने को तैयार
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर बेहतरीन शूटर बनकर उभरी हैं। अब तक उन्होंने दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है और अब एक और नया इतिहास बनाने की दलहीज पर हैं। वे 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं हैं। यहां मनु से हिंदुस्तान के 140 करोड़ फैंस को गोल्ड की उम्मीद है।
मनु 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में
शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर बनाया।
हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं। फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।
मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए। रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए।
25m Women's Rapid Pistol Qualification
MANU MASTERCLASS!@realmanubhaker 's fantastic run of form at the #Paris2024Olympics continues with a score of 590 as she finishes 2nd, qualifying for the finals.
Esha Singh finished 18th with a score of 581 and failed to qualify for the… pic.twitter.com/rbCXNAUWdw
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2024
शूटर ईशा सिंह क्वालीफाई करने से चूकीं
इसी इवेंट में भारतीय शूटर ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
उन्होंने प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ जोरदार वापसी की, लेकिन रेपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं।
क्वालिफिकेशन के प्रिसिजन दौर के बाद मनु और ईशा क्रमश: तीसरे और 10वें स्थान पर थे।
प्रिसिजन दौर में शीर्ष दो स्थान पर रहीं वेरोनिका और फ्रांस की कैमिली जेद्रेजेवस्की ने भी मनु के समान 294 अंक जुटाए,
लेकिन दोनों ने ‘एक्स’ (लक्ष्य का केंद्र) पर अधिक निशाने लगाकर पहले दो स्थान पर कब्जा जमाया।
मनु ने ‘एक्स’ पर सात निशाने साधे, जबकि वेरोनिका और कैमिली ने क्रमश: 15 और 13 बार ऐसा किया।
मनु भाकर ने इन इवेंट्स में जीते मेडल
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
Bronze for team India in the 10m Air Pistol Mixed Team match!
Manu and Sarabjot with some fantastic shooting to land India's second medal of the #Paris2024Olympics! pic.twitter.com/WhFPY7mNa7
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
मनु बना चुकी हैं ये रिकॉर्ड
मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहली ही बन चुकी हैं।
उन्होंने 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रचा था।
ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी।
भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर भारत को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।
इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मनु के मन में पहले से ही मेडल की हैट्रिक जमाने का टारगेट
दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु भाकर इवेंट में अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ काफी खुश दिखीं थी।
और उन्होंने तीसरे मेडल जीतने के सवाल पर कहा था कि मैं मेडल जीतने के लिए पूरी जान लगा दूंगी और हैट्रिक जड़ने की कोशिश करूंगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल से रीवा के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू: सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन
अब तक शूटिंग में आए हैं 3 मेडल
रिकॉर्ड बताते हैं कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में मेडल जीता है।
यह मेडल स्पनिल कुसाले ने भारत का दिलाया है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा।
इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। यानी पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए।