/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Manu-Bhaker-Paris-Olympics.webp)
हाइलाइट्स
20 साल बाद भारतीय महिला खिलाड़ी फाइनल में पहुंची
इससे पहले ओलंपिक में 2012 में शूटिंग में आया था पदक
Manu Bhaker Paris Olympics: मनु भाकर ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु ओलंपिक में पदक पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।
इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। बंसल न्यूज डिजिटल ने ओलम्पियन मनु भाकर (Manu Bhaker Olympian) से खास बातचीत कर उनकी संघर्ष की कहानी जानी।
20 साल बाद फाइनल में पहुंची भारतीय महिला खिलाड़ी
20 साल बाद कोई भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817509433590616302
मनु भाकर से पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट के फाइनल में पहुंची थी।
भारत को शूटिंग में इससे पहले मेडल 2012 में मिला था
भारत ने निशानेबाजी में अब तक 5 ओलंपिक पदक जीते हैं और इससे पहले पदक 2012 में लंदन में ग्रीष्मकालीन खेलों में आया था।
जहां साल 2004 में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शूटिंग में रजत पदक के साथ भारत के लिए ग्रीष्मकालीन खेलों में पहला पदक जीता था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Paris-Olympics-India-shotting-745x559.webp)
वहीं बीजिंग 2008 में अभिनव बिंद्रा की 10 मीटर एयर राइफल की जीत ने किसी भी खेल में व्यक्तिगत स्पर्धा में देश का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।
अन्य दो पोडियम फिनिश लंदन 2012 में आए, जब विजय कुमार ने 25 मीटर पुरुष पिस्टल में रजत पदक और गगन नारंग ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता।
ओलंपिक में मेडल लाना हर खिलाड़ी का सपना
मनु भाकर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक खेलना। मेरा भी यही सपना था कि भारत के लिए चमकता हुआ एक मेडल लेकर आऊं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-03-509x559.webp)
हर खिलाड़ी जो वहां है वो मेडल के काबिल है। मुझे लगता है इस बार शूटिंग में 4 से 5 मैडल तो आएंगे ही। बांकी आगे भगवान की मर्जी।
स्ट्रगल नहीं हर पल एंजॉय करती हैं मनु
मनु ने कहा कि जब हम स्ट्रगल की बात करते हैं तो हर इंसान के जीवन में बहुत सारी समस्याएं होती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-06.webp)
जिनसे आगे बढ़कर वे लाइफ में अचीव करते हैं। जो बहुत सराहनीय भी है। मैं किसी भी स्ट्रगल को एज ए स्ट्रगल नहीं लेती हूं।
मैं बस हर एक पल को एंजॉय करती हूं। चाहे वो अच्छा हो या बुरा। बीते पल को याद करने की बजाए अभी को एंजॉय करुंगी।
मम्मी की कहानी और 12th फेल मूवी से प्रेरणा
मनु भाकर ने बंसल न्यूज डिजिटल को बताया कि मम्मी बहुत सी प्रेरणा से भरी स्टोरीज मुझे बताती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Manu-Bhaker-with-her-mother-618x559.jpeg)
हाल ही में मैंने 12th फेल मूवी देखी थी। उसकी स्टोरीज काफी अच्छी थी।
उसी तरह से मेरी लाइफ में भी कुछ रही हैं। इन सबसे मुझे प्रेरणा मिलती है।
लाइफ स्टोरीज अमेजिंग बनने की शर्त
मनु का मानना है कि आपकी लाइफ स्टोरी तब ही तो अच्छी बनती है, जब आपकी लाइफ में अच्छा-बुरा, ऊंच-नीच दौर सब आया हो।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-01-712x559.webp)
दिक्कत तो आएगी ही। तब ही तो आपकी स्टोरी इतनी अमेजिंग बनेगी।
MP में खेलों की संभावना पर ये बोलीं मनु
मनु भाकर ने कहा कि खेलों को लेकर अन्य स्टेट में भी कल्चर काफी ज्यादा फैल रहा है। खेलो इंडिया जैसी स्कीम ने काफी मदद की है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Pistol-Shooting-Olympian-Manu-Bhaker-07-859x478.webp)
एमपी गर्वमेंट काफी अच्छा कर रही है। स्टेडियम बन रहे हैं। खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा अच्छे कोच होना जरुरी है। यदि नहीं है तो इसकी व्यवस्था की जाना चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें