भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने Mantri Jagdeesh Devda कुछ दिन पहले फरवरी-मार्च में पेश होने वाले बजट को ध्यान में रखकर जनता के सुझाव मांगे थे। मध्य प्रदेश का वर्ष 2022-23 के लिए बजट इस साल फरवरी-मार्च में विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त विभाग में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी बजट का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बजट केवल आय-व्यय का ब्योरा नहीं है, जन-जन की आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है। समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है। इसी बात को लेकर आज आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान सामने आया है।