Advertisment

Mansoor Ali Khan apologize: मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगी, जानिए क्या है पूरा मामला

अभिनेता मंसूर अली खान ने अभिनेत्री तृषा कृष्णन के खिलाफ अपनी लैंगिक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उनसे माफी मांगी।

author-image
Bansal News
Mansoor Ali Khan apologize:  मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगी, जानिए क्या है पूरा मामला

चेन्नई। Mansoor Ali Khan apologize अभिनेता मंसूर अली खान ने अभिनेत्री तृषा कृष्णन के खिलाफ अपनी लैंगिक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उनसे माफी मांगी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हुए खान ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि कृष्णन उनकी टिप्पणी से दुखी हैं तब उन्होंने पुलिस अधिकारी के सामने खेद व्यक्त किया।

Advertisment

जानिए क्या बोले एक्टर

तमिल अभिनेता ने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग में मेरी सहयोगी तृषा, मुझे माफ कर दो।’’ खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया। एक्टर्स एसोसिएशन, (द साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन-एसआईएए) ने 19 अक्टूबर 2023 को कृष्णन के खिलाफ टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान की कड़ी निंदा की और उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की।

जाने क्या कहा था

एसआईएए ने कहा था कि 'कॉमेडी के नाम पर' त्रिशा पर खान की टिप्पणी आपत्तिजनक और अपमानजनक थी। इसके अलावा उन्होंने दो अन्य अभिनेत्रियों, खुशबू और रोजा का जो संदर्भ दिया था वह भी आपत्तिजनक था।

Mansoor Ali Khan, apologize, Trisha Krishnan, South Cinema

South Cinema Mansoor Ali Khan Trisha Krishnan apologize
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें