Advertisment

मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स: स्टूडेंट्स ने वन मेले में दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, MGU ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप

Mansarovar Group of Institutions: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के स्टू़डेंट्स ने फ्लैश मॉब में छात्रों ने कई राज्यों के लोक नृत्य, कॉलेज लाइफ ड्रामा, शिव स्तुति और अन्य कई कार्यक्रम से लोगों को इंटरटेन किया।

author-image
Rahul Garhwal
Mansarovar Group of Institutions Students Dance Flash mob Bhopal Van Mela

Mansarovar Group of Institutions: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भोपाल के छात्रों ने इंटरनेशनल वन मेले में आयोजित फ्लैश मोब में शानदार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस से देशभक्ति का रंग-बिखेरा और खूब तालियां बटोरीं। आयोजित फ्लैश मॉब में छात्रों ने कई राज्यों के लोक नृत्य, कॉलेज लाइफ ड्रामा, शिव स्तुति और अन्य कई कार्यक्रम से लोगों को इंटरटेन किया।

Advertisment

चांसलर मंजुला तिवारी ने किया शुभारंभ

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मानसरोवर ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी, चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी और डायरेक्टर दिशा तिवारी ने दीप जलाकर की। फिर छात्रों ने गणेश वंदना, राम कृष्ण नृत्य, पंजाबी डांस, साउथ इंडियन डांस और बंगाली डांस से समां बांध दिया।

करीब 500 छात्रों ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Mansarovar Group of Institutions Student

रविवार शाम को फ्लैश मॉब में करीब 500 छात्रों ने अपनी देशभक्ति और आपसी भाईचारे का मैसेज देते हुए अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान मानसरोवर ग्रुप के अलग-अलग इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल, टीचर और कई स्कूलों के छात्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सागर गौरव दिवस: सीएम मोहन यादव देंगे शहर को बड़ी सौगात, गंगा आरती और लोकार्पण कार्यक्रम में CM पुष्कर धामी भी होंगे शामिल

Advertisment

वन मेले में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

वन मेले के अर्जुन डोम में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने फ्री हेल्थ कैंप लगाया है। कॉलेजों के वैद्य फ्री इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल और डेंटल हेल्थ एक्सपर्ट फ्री ओपीडी सुविधा दे रहे है। लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: गोवा में मनाएं यादगार क्रिसमस: आईआरसीटीसी लाया क्रिसमस का रोमांचक टूर पैकेज, फ्री में मिलेगी रहने-खाने की व्यवस्था

Mansarovar Global University mansarovar group of institutions bhopal van mela Mansarovar Group of Institutions Students Dance Mansarovar Global University Health Camp Bhopal Van Mela Mansarovar Group of Institutions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें