Mansarovar Global University Swami Vivekananda Jayanti : मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 160वी जयंती भव्य रूप में मनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा 10 जनवरी को एक प्रेस वर्ता पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई। आयोजित प्रेस वार्ता में यूनिवर्सिटी के बॉयस चांसलर अरूण पाण्डेय, कार्यक्रम प्रभारी अनुराग सिंह राजपूत और कार्यक्रम समन्वयक विकास जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत में 12 जनवरी को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक योग सत्र का आयोजन होगा जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र—छात्राएं, फैकल्टी और बाहर से आमंत्रित सदस्य सहभागिता करेंगे।
स्वमी विवेकानंद जयंती के तहत दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक पुरूस्कार वितरण का आयोजन होगा। वही शाम 6 बजे से 9 बजे तक कबीर कैफे द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र—छात्राओं द्वारा हस्त कला के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पर आधारित पोस्टर्स, स्कल्पचर्स, आर्ट फार्म समेत स्वामी विवेकानंद जी से सबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिताओं में विजेता को सभी श्रेणी युवा संवाद, हस्तकला, डिजीटल क्रिएटिविटी में पुरूस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रत्येक क्षेणी में प्रथम पुरूस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 8 हजार रूपये, तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रूपये नगद के साथ स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।