नई दिल्ली। (भाषा) वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा (Manpreet Vohra) को आस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के अनुसार, वोहरा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और अभी मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं । वे जल्द ही नया कार्यभार संभाल सकते हैं ।
A great honour for me to be appointed High Commissioner to close friend and Comprehensive Strategic Partner #Australia. Shall miss #Mexico, but look forward to new frontiers and opportunities that await me in Canberra 🇮🇳🤝🇦🇺
@HCICanberra @AusHCIndia @dfat pic.twitter.com/BgWwzbGxLz— Manpreet Vohra (@VohraManpreet) March 1, 2021
वोहरा (Manpreet Vohra) की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत-आस्ट्रेलिया के संबंध तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और खास तौर पर हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत हो रहे हैं ।