Advertisment

Manpreet Singh Badal: भाजपा में हुए शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह बादल ! कहा- कांग्रेस से हो गया मोहभंग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।

author-image
Bansal News
Manpreet Singh Badal: भाजपा में हुए शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह बादल ! कहा- कांग्रेस से हो गया मोहभंग

चंडीगढ़/दिल्ली।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बादल दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे।

Advertisment

कांग्रेस से हो गया मोहभंग- मनप्रीत सिंह बादल 

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में बादल ने कहा कि कांग्रेस से उनका ‘‘मोहभंग’’ हो गया है। बादल ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने इस्तीफे में कहा, ‘‘ पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया। मुझे यह मौका देने और सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य ये पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बना रहना चाहता।’’

7 साल पहले किया था विलय

बादल ने कहा, ‘‘ सात साल पहले, मैंने पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था। मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया, जिससे निराशा बढ़ी और मोहभंग हो गया।’’

Advertisment
Manpreet Singh Badal manpreet singh parkash singh badal finance minister manpreet singh badal manpreet badal manpreet badal joining bjp ! manpreet badal news manpreet badal resigned from congress manpreet singh badal (politician) manpreet singh badal interview manpreet singh badal join bjp manpreet singh badal join bjp today manpreet singh badal latest news manpreet singh badal press meet manpreet singh badal quit congress punjab fm manpreet singh badal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें