Advertisment

Manoj Tiwari' Daughter: बीजेपी सांसद तिवारी के घर आई नन्ही परी ! 51 साल में तीसरी बार बने बेटी के पिता, फोटो शेयर कर दी जानकारी

author-image
Bansal News
Manoj Tiwari' Daughter: बीजेपी सांसद तिवारी के घर आई नन्ही परी ! 51 साल में तीसरी बार बने बेटी के पिता, फोटो शेयर कर दी जानकारी

Manoj Tiwari' Daughter: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी एक बार फिर बेटी के पिता बन गए है जहां पर 51 वर्षीय सांसद तिवारी के घर तीसरी बेटी का जन्म हुआ है। इसकी जानकारी तस्वीर शेयर कर सांसद ने दी है।

Advertisment

सांसद तिवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, इस खुशखबरी को शेयर करते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि, "बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, सुरभि-मनोज तिवारी."

गोदभराई का वीडियो किया था शेयर

आपको बताते चलें कि, 51 वर्षीय राजनेता मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुरभि तिवारी की 'गोद भराई' की एक वीडियो शेयर करते हुए ये खबर दी थी कि वे जल्द ही एक और बच्चे के पिता बनने वाले हैं. मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी का ये दूसरा बच्चा है. मनोज तिवारी की पहले पत्नी से भी एक बेटी है।

Advertisment

पढ़े ये खबर भी

https://bansalnews.com/manoj-tiwari-dady-mp-manoj-tiwari-is-going-to-become-a-father-for-the-third-time-dpp/

delhi दिल्ली manoj tiwari मनोज तिवारी न्यूज manoj tiwari news मनोज तिवारी Manoj Tiwari Became Father Manoj Tiwari Daughter Manoj Tiwari Wife Surabhi Tiwari मनोज तिवारी की पत्नी मनोज तिवारी की बेटी मनोज तिवारी बने पिता सुरभि तिवारी"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें