Zee 5 पर रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म “Silence...can you hear it”

Zee 5 पर रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म “Silence…can you hear it”

मुंबई। (भाषा) अभिनेता मनोज बाजपेयी ने आज कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘‘Silence…कैन यू हीयर इट?’’ (Silence…can you hear it) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर 26 मार्च को प्रसारित होगी। ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अबान भरूचा देवहंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक महिला के रहस्यमय ढंग से गायब होने के बारे में है।

बाजपेयी ने ट्वीट किया, ‘‘जब हर कोई सच छुपा रहा है, तो चुप्पी के बावजूद न्याय अपना रास्ता ढूंढ लेगा। (Silence…can you hear it) यह एक कत्ल के राज की कहानी है और आपको अंत तक अनुमान लगाते रहने के लिए तैयार रहना होगा। फिल्म 26 मार्च को जी5 पर प्रदर्शित होगी।” फिल्म में प्राची देसाई भी हैं, जो अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ फिल्म में अर्जुन माथुर, साहिल वैद, वकार, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहेला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी नजर आएंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password