Advertisment

Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने इंदौर की अदालत में केआरके के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

मशहूर अदाकार मनोज बाजपेयी Manoj Bajpayee ने उनके बारे में कथित तौर पर किए अपमानजनक ट्वीट को लेकर मंगलवार को इंदौर की जिला अदालत में....

author-image
Bansal News
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने इंदौर की अदालत में केआरके के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

इंदौर। मशहूर अदाकार मनोज बाजपेयी Manoj Bajpayee ने उनके बारे में कथित तौर पर किए अपमानजनक ट्वीट को लेकर मंगलवार को इंदौर की जिला अदालत में अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। बाजपेयी के स्थानीय वकील परेश एस. जोशी ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

Advertisment

जोशी ने बताया कि बाजपेयी Manoj Bajpayee की ओर से जिला अदालत के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई और इसमें केआरके के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी Manoj Bajpayee को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था जिससे 52 वर्षीय अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई। जोशी ने बताया कि बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को स्वयं उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराया।

Tweet manoj bajpayee Buzz Patrol BuzzPatrol CRIMINAL DEFAMATION Kamaal R. Khan Kamaal Rashid khan KRK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें