Advertisment

Manobala Passed Away: नहीं रहे तमिल के दिग्गज एक्टर मनोबला, इंडस्ट्री में शोक की लहर

तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार मनोबला का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Bansal News
Manobala Passed Away: नहीं रहे तमिल के दिग्गज एक्टर मनोबला, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मनोरंजन। Manobala Passed Away इस वक्त की बड़ी दुखद खबर मनोरंजन गलियारे से सामने आ रही है जहां पर तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार मनोबला का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment

निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

आपको बताते चले कि, यहां पर बताया जा रहा है कि दिल की ही समस्या के चलते उन्होने जीवन को अलविदा कह दिया। जहां पर एक्टर का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर दिल की तकलीफ के चलते जनवरी में उनकी कार्डियक सर्जरी हुई थी।

कॉमेडियन के तौर पर किया काम

आपको बताते चले कि, कॉमेडियन और एक्टर मनोबला ने 1970 के दशक की शुरुआत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जहां पर मनोबला भारतीराजा की 1979 की फिल्म पुथिया वरपुगल के साथ को-डायरेक्टर बने थे। यहां पर एक कॉमेडियन के तौर पर काफी काम किया और कई बार ऐसे ऐसे किरदार भी निभाए जो कि आज भी याद किए जाते हैं। मनोबला एक वर्लेटाइल एक्टर थे और उन्होने कई फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी। ना सिर्फ तमिल बल्कि उन्होने तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है और वहां भी जाने जाते हैं।

manobala manobala death. मनोबला manobala passes away manobala tamil actor tamil actor death tamil actor news मनोबला तमिल अभिनेता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें