हाइलाइट्स
-
3 महीने मन की बात नहीं होगी
-
देश के इंफ्लुएंसर्ज से की अपील
-
11 विदेशी भाषाओं में होता है ब्रॉडकॉस्ट
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने ड्रोन दीदी से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि देश में नमो दीदी ड्रोन की चर्चा हो रही है।
PM @narendramodi's interaction with Drone Didi Sunita Ji in #MannKiBaat !@smritiirani pic.twitter.com/Fhp9zMJoHk
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) February 25, 2024
नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिनों के बाद 8 मार्च को हमलोग महिला दिवस मनाएंगे। यह खास दिन देश के विकास में महिलाओं के योगदान को सैल्यूट करने का अवसर प्रदान करता है।
महान कवि भरतियार ने कहा था कि दुनिया तभी फल-फूल सकती है जब महिलाओं को समान मौके दिए जाएंगे। ’ यह मन की बात का 110वां एपिसोड था। साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि मार्च में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में अगले 3 महीनों तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
मार्च में लागू हो सकती है चुनाव आचार संहिता
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए।’ पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनों के लिए बंद हो गया था।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वां एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है और अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा।’
अब अगले 3 महीने ‘मन की बात’ का नहीं होगा प्रसारण
मोदी ने कहा, ‘देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये मन की बात की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है।
‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।
अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वां एपिसोड होगा।
फर्स्ट टाइम वोटर्स से की अपील
In the 110th edition of 'Mann ki Baat’, PM Modi says, "I will also appeal to the influencers of the nation, Whether they are from the world of sports, From film industry, From literature, Other professionals, Or our Instagram and Youtube influencers. They should also actively… pic.twitter.com/10AEvY6joF
— ANI (@ANI) February 25, 2024
मुझे इस बात की खुशी है कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है- ‘मेरा पहला वोट- देश के लिए’। इसके जरिए विशेष रूप से फर्स्ट टाइम वोटर्स से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है।
मैं भी फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करूंगा कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। 18 का होने के बाद आपको 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है।
2014 में पहला मन की बात एपिसोड प्रसारित हुआ था
मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था।
मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है। फ्रेंच, पश्तो, चाइनीज समेत इसका ब्रॉडकास्ट 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है।