Mann Ki Baat PM Narendra Modi Episode 125: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ियों की किस्मत बहुत इंटरनेशनल लेवल पर जल्द चमकती नजर आ रही है। दरअसल, मिनी ब्राजील कहे जाने वाले शहडोल के विचारपुर के खिलाड़ी जर्मनी जाएंगे। जहां एकेडमी में फुटबॉल प्लेयर व कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर ट्रेनिंग देंगे।
रविवार, 31 अगस्त 2025 को बात मन की बात के 125वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने बताया कि जर्मनी के फुटबॉल प्लेयर और कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है और लेटर लिखकर भी भेजा हैं, जिसमें उन्होंने शहडोल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की इच्छा जताई है।
ऐसे दुनिया में फेमस हुआ मिनी ब्राजील
हाल ही पीएम नरेंद्र मोदी लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट पहुंचे थे, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने शहडोल के विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी बताई थी। पीएम मोदी ने बताया कि इस पॉडकास्ट को जर्मनी के फुटबॉल प्लेयर और कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर ने सुना था। जिसके बाद जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी व कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर प्रभावित हुए।
अक्टूबर में जर्मनी जा सकते हैं खिलाड़ी
मध्यप्रदेश की सरकार ने भी इस जर्मन कोच डाइटमार बेयर्सडॉर्फर से संपर्क किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहडोल के चार युवा फुटबॉल खिलाड़ी और एक प्रशिक्षक को ट्रेनिंग के लिए जर्मनी भेजा जाएगा। अक्टूबर में खिलाड़ी और प्रशिक्षक जर्मनी का दौरा प्रस्तावित है। जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
इनका नाम तय, कोच फाइनल नहीं
जर्मनी जाने के लिए दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ियों को भेजा सकता हैं। जिसमें वीरेंद्र बैगा और राज सईस का चयन किया गया है। फिलहाल, महिला खिलाड़ी और प्रशिक्षक का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। चयनित दो खिलाड़ी बेस्ट फुटबॉलर प्लेयर हैं।
MP High Court: शहडोल पंचायत सचिवों के ट्रांसफर पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- MP, MLA को प्रशासन में बैठा देना चाहिए
Madhya Pradesh High Court Vs MP MLA: शहडोल में ग्राम पंचायत सचिवों के ट्रांसफर में सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के शिफारिशों पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…