Advertisment

Mann Ki Baat : 92 वें एपिसोड में कई विषयों पर PM मोदी के मन की बात, कई मुद्दों पर कही बात..

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) का सीधा संवाद चल रहा है जहां पर इस मौके पर मन की बात के 92 वें एपिसोड में कई विषयों पर चर्चा किए गए है।

author-image
Bansal News
Mann Ki Baat : 92 वें एपिसोड में कई विषयों पर PM मोदी के मन की बात, कई मुद्दों पर कही बात..

Mann Ki Baat : देशवासियों के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) का सीधा संवाद चल रहा है जहां पर इस मौके पर मन की बात के 92 वें एपिसोड में कई विषयों पर चर्चा किए गए है।

Advertisment

तिरंगा अभियान पर कही बात 

आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, लोगों ने तिरंगा अभियान के लिए अलग-अलग इनोवेटिव आइडिया भी निकाले। जैसे युवा साथी कृशनील अनिल एक पजल कलाकार हैं और उन्होंने रिकॉर्ड समय में खूबसूरत तिरंगा तैयार किया और कर्नाटक के कोलार में लोगों ने 630 फीट लंबा, 205 फीट चौड़ा तिरंगा पकड़कर अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। अगस्त के महीने में आप सभी के पत्रों और संदेशों ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया। आज़ादी के इस महीने में हमारे पूरे देश में अमृत महोसत्व की अमृतधारा बह रही है। अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं।

पोषण सप्ताह पर दिया बयान

आपको बताते चले कि, पीएम मोदी ने पोषण सप्ताह पर भी अपना बड़ा बयान दिया है जिसमें किसी आंगनबाड़ी केंद्र के एक स्वस्थ बच्चे की मां, एक कुपोषित बच्चे की मां से हर सप्ताह मिलती है और पोषण से संबंधित सभी जानकारियों पर चर्चा करती है। इस परियोजना की मदद से इस क्षेत्र में एक साल में 90% से अधिक बच्चों में कुपोषण दूर हुआ है। असम के बोंगई गांव में एक दिलचस्प परियोजना चलाई जा रही है, वो है - प्रोजेक्ट संपूर्णा। इस प्रोजेक्ट का मकसद है कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई का तरीका भी बहुत यूनिक है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें