Advertisment

Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत में हो रहा है सुधार, कांग्रेस बोलीं- उनकी निजता का किया जाए सम्मान

Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत में हो रहा है सुधार, कांग्रेस बोलीं- उनकी निजता का किया जाए सम्मान Manmohan Singh Health Update: Former Prime Minister's health is improving, Congress said - His privacy should be respected

author-image
Bansal News
Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री डेंगू से पाए गए पीड़ित, एम्स अधिकारी ने दी जानकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा किए गए पोस्ट को अफवाह और अनुचित करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि सभी लोगों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का सम्मान करना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने यह भी बताया कि मनमोहन सिंह की सेहत पहले से बेहतर है।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डॉक्टर मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है। वह कल के मुकाबले बेहतर हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। कुछ आधारहीन बातें की जा रही हैं जो अनावश्यक हैं और उचित नहीं हैं। सभी से आग्रह है कि पूर्व प्रधानमंत्री का निजता का सम्मान करें। धन्यवाद।’’

एम्स के एक डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को बताया था कि 89 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया था और वह डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं। सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे।

Advertisment
PM Modi delhi narendra modi india news in hindi Latest India News Updates manmohan singh All India Institute of Medical Sciences Manmohan singh health Manmohan Singh Health Update former pm dr manmohan singh manmohan singh in aiims manmohan singh ji
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें