Advertisment

Manmohan Singh Admitted: राहुल पहुंचे एम्स, पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में ली जानकारी

Manmohan Singh Admitted: राहुल पहुंचे एम्स, पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में ली जानकारी Manmohan Singh Admitted: Rahul reached AIIMS, inquired about the health of former Prime Minister

author-image
Bansal News
Manmohan Singh Admitted: राहुल पहुंचे एम्स, पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में ली जानकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बृहस्पतिवार को मुलाकात कर उनकी सेहत का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत के चलते 89 वर्षीय सिंह को बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “सिंह की हालत स्थिर है।” कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार शाम एम्स पहुंचे और मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत कर उनकी सेहत को लेकर ताजा जानकारी हासिल की। इससे पहले, एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि सिंह को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया था और वह डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं। सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे।

News rahul gandhi AIIMS national National News national news hindi news manmohan singh Manmohan Singh Health Update Rahul Gandhi to meet Manmohan Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें