Advertisment

Manmohan Singh Admitted : मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, बुखार और कमजोरी की है श‍िकायत

author-image
Bansal News
Manmohan Singh Admitted : मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, बुखार और कमजोरी की है श‍िकायत

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को Manmohan Singh Admitted अस्थ्वस्थ होने की वजह से बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था और आज चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया है। उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Advertisment

इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी। पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। एम्स में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी।

Congress AIIMS deteriorated india news in hindi india news in hindi Latest India News Updates prime minister manmohan singh delhi aiims news and updates दिल्ली एम्स All India Institute of Medical Sciences admit Dr Manmohan Singh former pm health condition Manmohan Singh Admitted Manmohan singh health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें