/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/OIGJJJIGJ.jpg)
Mankading: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भले ही दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया हो लेकिन सीरीज पर 2-1 से टीम इंडिया का कब्जा हो गया। 4 अक्टूबर को खेले गए तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देख लोग मजे लेने के साथ-साथ गेंदबाज की तारीफ कर रहे है।
जानिए क्या हुआ
दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम के 16वें ओवर में राइली रूसो बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर ट्रिस्टन स्टब्स थे। गेंदबाजी दीपक चाहर कर रहे थे। चाहर गेंद डालने के लिए दौड़ते है और फिर अचानक रूक गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट हिट करने अंदाज में चेतावनी दे डालते है। अगर चाहर ने गेंद विकेट पर मार दी होती थी तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर खड़े ट्रिस्टन स्टब्स आउट हो जाते है, जिसे सामान्यतौर पर मांकडिंग भी कहते है। बता दें कि फैंस इस वीडियो को देख दीपक चाहर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चाहर ने खेल की गरिमा बनाए रखी है। देखें वीडियो...
https://twitter.com/raja_ji09/status/1577310401767026690?s=20&t=wRa8TEukwn1fqnPUJsuiYw
बता दें कि आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, मांकडिंग अब एक वैध रन आउट की श्रेणी में आ चुका है। ऐसे में गेंदबाज बिना वार्निंग दिए मांकडिंग रन आउट कर सकता है और वो वैध माना जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें