Advertisment

मंजर भोपाली का मुनव्वर राणा पर तंज, बोले- 'मेरा फार्म हाउस खुला है, आ जाएं'

मंजर भोपाली का मुनव्वर राणा पर तंज, बोले- 'मेरा फार्म हाउस खुला है, आ जाएं' Manjar Bhopali took a jibe at Munavwar Rana, said - 'My farm house is open, come'

author-image
govind Dubey
मंजर भोपाली का मुनव्वर राणा पर तंज, बोले- 'मेरा फार्म हाउस खुला है, आ जाएं'

भोपाल। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ का दोबारा सीएम बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा की जीत के बाद मशहूर शायर मुन्नवर राणा का UP छोड़ने वाला बयान एक बाद फिर चर्चा में आ गया है।

Advertisment

चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने कहा था कि, 'अगर योगी दोबारा CM बनेंगे तो मैं UP छोड़ दूंगा।' वहीं शायर राणा के इस बयान पर भोपाल के मशहूर शायर मंजर भोपाली ने तंज कसते हुए कहा है कि, 'मुनव्वर अपनी बात पर अमल करें। वरना, उनकी शायरी भी झूठी, वो भी झूठे। पब्लिक तो यही पूछेगी कि आपने कहा था, आपसे किसी ने सवाल तो किया नहीं था कि आप UP छोड़ेंगे या नहीं।' इसके साथ ही मंजर भोपाली आगे बोले कि, 'मेरे फार्म हाउस के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।'

publive-image

मुनव्वर ने​ किया अपना सम्मान खत्म — मंजर

शायर मंजर भोपाली ने ट्वीअ के जरिए अपनी बात रखी है, उन्होंने लिखा है कि शायरों—कलमकारों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। साहित्यकार राजनीति करने लगेंगे तो नुकसान होगा। उर्दू की अपेक्षा हिंदी पट्‌टी से राणा को ज्यादा सम्मान मिला है। शायर भले ही वे उर्दू के हैं, लेकिन उल्टे-सीधे बयान देकर उन्होंने सम्मान खत्म कर लिया है।

राणा ने कहा था- 'दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा'

गौरतलब है कि मुनव्वर राणा ने चुनावों से ठीक पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो UP छोड़ दूंगा। दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा।'

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें