Advertisment

Gadar 2 Villain: अमरीश पुरी नहीं तो कौन निभाएगा विलेन का किरदार, सामने आया इस बड़े दिग्गज का नाम

अपकमिंग सीक्वल गदर 2 में टीवी दुनिया के पॉपुलर एक्टर मनीष वाधवा नजर आने वाले है जो विलेन का किरदार निभाएंगे।

author-image
Bansal News
Gadar 2 Villain: अमरीश पुरी नहीं तो कौन निभाएगा विलेन का किरदार, सामने आया इस बड़े दिग्गज का नाम

Gadar 2 Villain: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों में जहां पर फैंस को अपकमिंग फिल्मों में गदर 2 को लेकर इंतजार है वहीं पर फिल्म से जुड़ा फैक्ट सामने आया है। फिल्म के गाने और हल्की-फुल्की स्टोरी तो सामने आ गई है लेकिन विलेन के किरदार को लेकर हर किसी को कम ही जानकारी है। अमरीश पुरी की तरह ही दम भरने इस दिग्गज एक्टर को चुना गया है।

Advertisment

मनीष वाधवा होगें सीक्वल के अमरीश पुरी

आपको बताते चलें, अपकमिंग सीक्वल गदर 2 में टीवी दुनिया के पॉपुलर एक्टर मनीष वाधवा नजर आने वाले है जो विलेन का किरदार निभाएंगे। यहां पर उन्हें फिल्म में पाकिस्तानी जनरल के तौर पर देखा जा सकता है। यहां पर अपने इस किरदार के मिलने की स्टोरी को लेकर एक्टर ने बताया, 'फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहले इस रोल के लिए किसी और को साइन कर लिया था।

लेकिन नसीब ही खेल देखा, जब मैं पहली बार उनसे मिलने के लिए पहुंचा था तो वो सामने सोफे पर बैठे थे. जैसे मैं एंटर हुआ तो वो बोले की भाई मैंने आपको देखा हुआ है. आपका काम मैंने देखा है आपकी पर्सनालिटी मैंने देखी है. आप मेरे रोल के लिए बिल्कुल बैठते हैं।'

अमरीश पुरी से तुलना करने पर क्या बोले

यहां पर जब उनके किरदार को पहले विलेन वाले किरदार अमरीश पुरी से तुलना की गई तो वे मनीष वाधवा बोले, 'मैं कहूंगा कि ये जनरल ज्यादा खूंखार है. क्योंकि पहली फिल्म में पिता का इमोशन जुड़ा हुआ था. यहां वैसा कोई इमोशन नहीं है। इस फिल्म में विलेन का रोल पूरी तरह तारा सिंह पर फोकस रखेगा, उसे सिर्फ तारा सिंह चाहिए होगा। पहले के दौर में इस किरदार पर पड़ जाती चप्पलें।

Advertisment

ये भी पढ़ें

ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का जलवा, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा

OnePlus Keyboard 81 Pro: भारत में One Plus कीबोर्ड 81 प्रो की कीमत का खुलासा; 7 अगस्त से मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध

Tata Group: ब्रिटेन में इतने अरब पाउंड के निवेश से ईवी बैटरी कारखाना लगाएगा टाटा समूह, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment

18 July 2023 करेंट अफेयर्स: MPPSC, UPSC, SSC और सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी Current Affairs

Election 2023: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, बिना गठबंधन के अकेली लड़ेंगी चुनाव

Gadar-2, Sunny Deol, manish wadhwa profile, amisha patel, who is villain in gadar 2, utkarsh sharma, anil sharma

Advertisment
Sunny Deol Gadar 2 anil sharma utkarsh sharma amisha patel manish wadhwa profile who is villain in gadar 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें