Advertisment

Manish Sisodia : सरकारी स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं

Manish Sisodia : सरकारी स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं Manish Sisodia: There is no dearth of talent among the students of government schools sm

author-image
Bansal News
Manish Sisodia : सरकारी स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और अगर मौका मिले तो वे भी कड़ी मेहनत कर सकते हैं और जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। सिसोदिया ने जेईई मेन उत्तीर्ण करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपग्रेडेड लाइब्रेरी, मुफ्त कोचिंग कक्षाएं और अध्ययन कक्ष जैसी सुविधाओं ने इस सफलता में योगदान दिया है।

Advertisment

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे छात्र विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने अपने जीवन में सबसे कठिन समय देखा है, लेकिन फिर भी वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ हैं।' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में सिर्फ छात्रों का ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षकों और दिल्ली की पूरी शिक्षा टीम की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान है।

Manish Sisodia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें