Manish Sisodia: कुछ दिन पहले ही सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। बीते मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया। अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने एक महीने में ही 4 सिम कार्ड के साथ 14 सेल फोन बदला था।
बता दें कि 4 मार्च को सिसोदिया की रिमांड खत्म हो जाएगा। वहीं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों की मानों तो एजेंसी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक बार फिर रिमांड की मांग कोर्ट से करने वाली है।
गोपनीयता के आधार पर एक अधिकारी ने बताया, “हमने पाया कि सितंबर और अक्टूबर 2021 के बीच, सिसोदिया ने 14 सेल फोन और 4 सिम कार्ड के आसपास बदल। सेल फोन को बदलने का उद्देश्य सबूतों को नष्ट करना था। सिसोदिया के सचिव देवेंद्र शर्मा ने इन सभी मोबाइल फोन को दिया था।
सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोडिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर भी जब्त किया था। बाद में यह पता चला कि फाइलें और अन्य डेटा कंप्यूटर से हटा दिए गए थे। CBI ने तब हटाए गए फ़ाइलों को पाने के लिए कंप्यूटर को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा। अब FSL ने उन्हें एक रिपोर्ट दी है और कंप्यूटर से हटाए गए पूरी फ़ाइल को पुनः प्राप्त किया है।