Manish Sisodia Case: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके साथ ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की होली अब कालकोठरी में मनेगी।
7 दिन की रिमांड पर रह चुके पूर्व डिप्टी सीएम
आपको बताते चलें कि, मनीष सिसोदिया अभी तक कुल 7 दिन की रिमांड पर रह चुके हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एक सप्ताह से सीबीआई की हिरासत में हैं। आपको बताते चलें कि, 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद 27 फरवरी को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में बेल की डाली थी अर्जी
आपको बताते चले कि, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी बेल अर्जी डाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर सुनवाई करने से मना कर दिया था. सिसोदिया को शनिवार (4 मार्च) को अदालत में पेश किया गया था।