Advertisment

Manish Malhotra: रिलायंस का नया दांव, मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में खरीदेगी इतने फीसदी की हिस्सेदारी..

Manish Malhotra: रिलायंस का नया दांव, मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में खरीदेगी इतने फीसदी की हिस्सेदारी.. Manish Malhotra: Reliance's new bet, will buy such a percentage stake in Manish Malhotra's fashion brand ..

author-image
Bansal News
Manish Malhotra: रिलायंस का नया दांव, मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में खरीदेगी इतने फीसदी की हिस्सेदारी..

नई दिल्ली। रिलायंस ब्रांड्स लि. (आरबीएल) मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लि. में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह एमएम स्टाइल्स के लिए पहला बाहरी निवेश है, जिसपर अब तक डिजाइनर का निजी स्वामित्व था।

Advertisment

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में 16 साल पुरानी कंपनी (एमएम स्टाइल्स) की वृद्धि की योजना को बढ़ावा देना है। बयान के मुताबिक, 'आरबीएल ने संस्थापक मनीष मल्होत्रा ​​​​के नाम वाले ब्रांड में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के लिए निवेश की खातिर एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।'

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने निवेश को लेकर कहा कि कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ इस यात्रा में भागीदार होने के लिए उत्साहित हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

hindi news news in hindi Reliance business news in hindi business news मुकेश अंबानी Manish Malhotra Manish Malhotra designer label mukesh ambani led reliance mukesh ambani news reliance मनीष मल्होत्रा रिलायं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें