Advertisment

Manish Gupta Murder Case: कानपुर व्यापारी हत्याकांड मामले में पत्नी ने लगाई सीएम से गुहार, छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Manish Gupta Murder Case: कानपुर व्यापारी हत्याकांड मामले में पत्नी ने लगाई सीएम से गुहार, छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Manish Gupta Murder Case: Wife appeals to CM in Kanpur businessman murder case, case filed against six policemen

author-image
Bansal News
Manish Gupta Murder Case: कानपुर व्यापारी हत्याकांड मामले में पत्नी ने लगाई सीएम से गुहार, छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश। सोमवार रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थी।

Advertisment

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं। संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई के बाद घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी।

मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से उनके पति की मृत्यु हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि मनीष नशे की हालत में था और पूछताछ के दौरान जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आ गई थी जिससे उसकी मृत्यु हुई।

मीनाक्षी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। मनीष के साथ कमरे में ठहरे उसके दोस्तों ने बताया कि वे लोग गोरखपुर के रहने वाले कारोबारी चंदन सैनी के बुलावे पर आए थे।

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रामगढ़ताल के थाना प्रभारी जेएन सिंह और फलमंडी थाना प्रभारी अक्षय मिश्रा समेत छह पुलिसकर्मियों को मंगलवार को ही निलंबित कर पुलिस अधीक्षक (नगर) को मामले की जांच सौंपी है। इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

बता दें कि, उनकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारा सहयोग किया है। हमारी FIR दर्ज़ नहीं हो रही थी उन्होंने हमारा केस दर्ज़ कराया है।"  उनकी पत्नी ने कहा कि, ''जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए। मैं होटल के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज़ करूंगी। होटल का मालिक अच्छा नहीं है। होटल का मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है।''

Advertisment

Bansal News bansal UP News Gorakhpur Police gorakpur news justice for manish gupta Kanpur businessman death kanpur businessman death case Manish Gupta Murder Case manish gupta wife murder case against three policemen in gorakhpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें