Advertisment

Asian Championship: मणिपुर की बिंदयारानी देवी का कमाल, वेट्लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता Silver Medal

एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की बेटी ने कमाल दिखाया है। मणिपुर की बिंदयारानी देवी ने वेट्लिफ्टिंग...

author-image
Bansal News
Asian Championship: मणिपुर की बिंदयारानी देवी का कमाल, वेट्लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता Silver Medal

Asian Championship: एशियाई वेट्लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटी ने कमाल दिखाया है। मणिपुर की बिंदयारानी देवी ने चैंपियनशिप में महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है। हालांकि, आपको बता दें कि 55 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक में शामिल नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें… CSK VS MI: चेपॉक में टूटा मुंबई का रिकॉर्ड, चेन्नई ने 6 विकेट से मारी बाजी

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता बिंदयारानी ने कुल 194 किग्रा (83 किग्रा + 111 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। बिंदयारानी ने स्नैच में पहले दो प्रयासों में 80 किग्रा और 83 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 85 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही। मणिपुर की बिंदयारानी देवी ने क्लीन एंड जर्क में भरपाई करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया।

Advertisment

बता दें कि 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चयन ट्रायल से पहले चोटिल हो जाने के कारण वापस 55 किग्रा भार वर्ग में भाग लेने का फैसला किया। उन्होंने इससे पहले 59 किग्रा में भाग लेना शुरू कर दिया था जो कि पेरिस ओलंपिक का हिस्सा है। बिंदयारानी ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में 59 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया था जिसमें वह 25वें स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़ें… एक और दिव्य दरबार! लोगों के भूत-भविष्य-वर्तमान को बताने का दावा

प्रदर्शन से खुश हूं

55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने के बाद बिंदयारानी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। ट्रायल्स से पहले मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई थी। यह चोट ठीक होने के बाद मेरा दाहिना घुटना दर्द करने लग गया जिससे मेरी तैयारियां प्रभावित हुई और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। ईश्वर की कृपा से आज मेरे शरीर ने पूरा साथ दिया। ’’

Advertisment
Asian Championship Asian Weightlifting Championships Bindayarani Devi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें