Manipur violence: मणिपुर में आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को यहां हालात नियंत्रण में हैं। सेना के 55 कॉलम और असम राइफल्स की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। हिंसा में अब तक कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। राज्य के 8 जिलों में कर्फ्यू जारी है।
यह भी पढ़ें: Guna News: सरपंच प्रतिनिधि की चुनावी रंजिश की वजह से हत्या, लोगों ने किया हाईवे जाम
इंटरनेट सेवा बंद
मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अपरिहार्य हालत में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। साथ ही मणिपुर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। उधर, अब तक राज्य में 11 हजार लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: Manipur violence: दंगाईयों को देखते ही गोली मारे, मणिपुर सरकार ने जारी किए आदेश
गृहमंत्री ले रहें हर अपडेट
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और राज्य तथा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों/पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद शाह मणिपुर की स्थिति के संबंध में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में रही।
ये भी पढ़ें:
Korba crime news: मां-बेटे ने मिलकर शराब पी, फिर कलयुगी बेटे ने चीर दी मां की गर्दन
Guna News: सरपंच प्रतिनिधि की चुनावी रंजिश की वजह से हत्या, लोगों ने किया हाईवे जाम