/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-235-3.jpg)
मणिपुर Manipur Violence इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर पूर्वी भारत में दंगा भड़क गया है जहां पर 50 से ज्यादा विद्रोहियों ने पेट्रोल बम फेंकें। वहीं पर मचे बवाल के बीच कुछ लोगों ने भाजपा सांसद और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के इंफाल स्थित घर में आग लगा दी।
10 बजे के करीब हुआ था हमला
आपको बताते चले कि, इस घटना को लेकर बकौल राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि,कल रात जो हुआ उसे देखकर बेहद दुख हुआ। मुझे बताया गया कि 50 से अधिक लोगों ने रात करीब 10 बजे मेरे घर पर हमला किया। पहली मंजिल तक आग लगाई गई। गाड़ियां भी फूंक दी। हालांकि घर पर कोई नहीं था। सिंह ने आगे कहा, आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। आगे कहा कि, आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी।
अब तक का चौथा मामला
आपको बताते चलें कि, मणिपुर में दंगों के बीच 20 दिन में मणिपुर के मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हो रहे हमले में इसे चौथा मामला बताया जा रहा है। जिसमें इससे पहले 14 जून को इंफाल के लाम्फेल इलाके में उद्योग मंत्री नेमचा किपजेन के सरकारी बंगले में आग लगा दी गई थी। वहीं पर 8 जून को भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर IED से हमला हुआ था। दो लोग बाइक से आए और उन्होंने खुले गेट के अंदर IED बम फेंक दिया था।28 मई को भी कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह के घर पर हमला हुआ था। कुछ लोग सेरो गांव आए और उन्होंने विधायक रंजीत के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें