/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/breaking-News-4.jpg)
Manipur Violence: कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा को लेकर शुक्रवार को कहा कि राज्य के हालात बदतर हैं और पार्टी ने वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। पार्टी ने कहा कि ‘पूरी तरह से विफल’ गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में अमित शाह, स्थिति पर बनाए हुए है नज़र
कांग्रेस प्रवक्ता नेबोला मेरा प्रदेश जल रहा है, इसको बचा लीजिए
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने एक बयान में कहा, ‘‘मणिपुर पिछले 3-4 दिनों से जल रहा है। 16 में से 8 ज़िलों में कर्फ्यू लगा है और इंटरनेट पूरे प्रदेश में बंद कर दिया गया है। भारतीय रेल ने मणिपुर जाने वाली सारी ट्रेन रोक दी हैं। मोदी सरकार ने राज्यपाल को देखते ही गोली मारने के आदेश देने के लिये अधिकृत किया है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं आज 2023 के हिंदुस्तान में किस तरह के आदेश दिये जा रहे हैं?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मणिपुर की भाजपा सरकार के ढेरों विधायक और मंत्री केंद्र से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ओलम्पियन और भाजपा सांसद मैरी कॉम ने ट्वीट कर लिखा है कि “प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी, मेरा प्रदेश जल रहा है, इसको बचा लीजिए।’’
प्रधानमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा, ‘‘सबसे ज़्यादा भयावह पहलू है प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का इतनी बड़ी समस्या से मुंह फेर लेना। देश का एक राज्य जल रहा है और गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कहां हैं? वो कर्नाटक के चुनाव में व्यस्त हैं।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी जी और अमित शाह जी, क्या मणिपुर की जनता को यही दिन दिखाने के लिए आपने उनसे वोट मांगे थे? जब आप कर्नाटक में यह जाकर कहते हैं कि अगर भाजपा नहीं आई, तो यहां दंगे होंगे। तब क्या आप मणिपुर का उदाहरण देते हैं कि किसके सत्ता में आने में से प्रदेश जल उठता है?’’
यह भी पढ़ें: Manipur violence: दंगाईयों को देखते ही गोली मारे, मणिपुर सरकार ने जारी किए आदेश
गृह मंत्री अपने पद का मौलिक अधिकार खो चुके
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मणिपुर के हालात बदतर होते जा रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अपने पद पर बने रहने का मौलिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए। अब भाजपा की मणिपुर की सरकार को भी सत्ता में बने रहने का हक़ नहीं है। इस सरकार को बर्खास्त करके तुरंत अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब खनन निरीक्षकों को देंगे हथियार चलाने का प्रशिक्षण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें