Advertisment

Manipur Open Gym Fire Incident: सीएम दौरे से पहले धूं-धूं के जला ओपन जिम, इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद

भीड़ ने चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में पी.टी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निर्मित एक ओपन जिम में आग लगा दी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह द्वारा किया जाना था।

author-image
Bansal News
Manipur Open Gym Fire Incident: सीएम दौरे से पहले धूं-धूं के जला ओपन जिम, इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद

मणिपुर। Manipur Open Gym Fire Incident इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर से सामने आ रही है जहां पर बीते दिन बवाल खड़ा हो गया जहां पर भीड़ ने चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में पी.टी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निर्मित एक ओपन जिम में आग लगा दी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह द्वारा किया जाना था। भीड़ ने सद्भाव मंडप में जनसभा स्थल में भी तोड़फोड़ की।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, गुस्साई भीड़ ने न्यू लमका के पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नए स्थापित ओपन जिम को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया है जहां पर बताया जा रहा है कि, इसका उद्धाटन बीरेन सिंह शुक्रवार दोपहर में करने वाले हैं। सीएम बीरेन सिंह जिम के अलावा खेल सुविधा का उद्घाटन करने वाले हैं। साथ ही उनका एक अन्य समारोह में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है या नहीं। बताया जा रहा है कि, स्वदेशी जनजाति नेताओं के मंच ने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पूरा चुराचांदपुर बंद का आह्वान किया था। इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और सीएम के कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया।

Image

जाने क्यों लगी आग

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, स्वदेशी मंच ट्राइबल लीटर्स फोरम ने आरक्षित और संरक्षित वनों के सर्वेक्षण के खिलाफ बंद का आह्वान किया था। मंच ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने पवित्र गिरजाघरों को बिना कानूनी प्रक्रिया के गिरा दिया है। फोरम में एक बयान में कहा कि उसे सरकार और सरकारी कार्यक्रमों के साथ असहयोग अभियान चलाने के लिए मजबूर किया गया है। यहां पर आदेश के मुताबिक,  आज शुक्रवार को भी सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जिले में बंद का आह्वान किया है।

West Bengal Prohibitory orders in Kaliaganj : कालियागंज में निषेधाज्ञा लागू ! नाबालिग से रेप और हत्या का पनपा था मामला

Advertisment
Manipur Fire Incident Open Gym
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें