Advertisment

Manipur Big News: मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Manipur News Big News: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह के एडवांस आरओपी टीम के काफिले पर हमाल हुआ है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

author-image
aman sharma
Manipur Big News: मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Manipur Big News: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कोटलैंड के पास उग्रवादियों ने मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह की एडवांस आरओपी टीम काफिले पर हमला कर दिया। हालांकि, जब इस हमले को अंजाम दिया गया उस वक्त मुख्यमंत्री काफिले में नहीं थे।

Advertisment

बता दें कि, मुख्यमंत्री का आज मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले का दौरा करने का कार्यक्रम है, इसलिए सीएम के रवाना होने से पहले एक एडवांस टीम को सुरक्षा व्यवस्ता जा जायजा लेने के लिए भेजा गया था। एडवांस टीम की काफिला जब कोटलेन पहुंचा तो संदिग्ध मिलेनियम ने काफिले पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी थी। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

नेशनल हाईवे 53 के पास हुआ हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के काफिले पर हमला नेशनल हाईवे नंबर 53 पर किया गया था। इस हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों पर कई बार हमलावरों ने गोलीबारी की थी जिसके बाद उनकी तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। अधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि नेशनल हाईवे नंबर 53 के आसपास के गांव में अभी भी फायरिंग की जा रही है और उसकी आवास सुनी जा सकती है।

पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलावर

वहीं, स्थानिय पुलिस ने बताया कि हमालवरों को पहले से ही इस कार्यक्रम की जानकारी थी और वह घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही काफिला यहां से गुजर रहा था, तभी उन्होंने हमला कर दिया। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह इस वक्त दिल्ली में हैं।

Advertisment

राजधानी इम्फाल पहुंचने के बाग वह हालात का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने वाले थे। बता दें कि जिरीबाम में दो पुलिस आउट पोस्ट, एक फॉरेस्ट बीट पुलिस और कम से कम 70 घरों को संदिग्ध आतंकियों ने आगे के हवाले कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 10 जान का कातिल पाकिस्तान: रियासी की साजिश में लश्कर-ए तैयबा का हाथ, पुंछ और राजौरी हमले में भी शामिल थे ये आतंकी

ये भी पढ़ें- क्या फिर होगा महाराष्ट्र में खेला: प्रफुल्ल पटेल ने ठुकराया मोदी कैबिनेट का ऑफर, अब विधायकों के संपर्क में सीनियर पवार

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें